Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL announced q2 result yoy net profit 27 percent down check stock reaction

RVNL ने तिमाही नतीजों का कर दिया ऐलान, कल शेयरों पर दिखेगा असर, देखें रिजल्ट

  • RVNL Q2 Result: रेल विकास निगम ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत घट गया है। वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर RVNL का नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 06:05 PM
share Share

RVNL Share Price: चर्चित रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। सितंबर तिमाही रेल विकास निगम के लिए सालाना आधार पर अच्छा नहीं रहा है। गुरुवार को जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 27.24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जुलाई से सितंबर 2024 तक इस सरकारी रेलवे कंपनी का नेट प्रॉफिट 286.88 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में आरवीएनएल को 394.26 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। बता दें, कंपनी के ऑपरेशनन्स से होने वाले रेवन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 4854.95 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी रेवन्यू 4914.32 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही दर तिमाही आधार अच्छे रहे नतीजे

पहले क्वार्टर के आधार पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर इस सरकारी रेल कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.12 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, रेवन्यू 19.18 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 8 दिन बाद

शेयर बाजार में बीते एक महीने कैसे रहे?

गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 477.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीएसई के डाटा के अनुसार बीते एक महीने में मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 78.96 प्रतिशत बढ़ा है।

बीते कुछ महीने भले ही रेल विकास निगम के बहुत शानदार ना रहे हों लेकिन इसके बाद रेल विकास निगम के शेयरों में 2024 में 162 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड कर रहे हैं निवेशकों को अबतक 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 155.45 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें