तूफान बना है ये स्टॉक, आज 18% चढ़ा शेयर, सितंबर में आया था IPO
- KRN heat Exchangers के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर स्टॉक के स्टॉक की कीमतों में आज 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते कुछ दिनों के दौरान खूब बढ़ा है।
KRN heat Exchangers Share price: कंपनी के तिमाही नतीजे इस समय जारी किए जा रहे हैं। इन रिजल्ट्स पर निवेशकों की निगाह भी टिकी हुई है। केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रीजरेशन के शेयरों में तिमाही नतीजों के जारी होने के 5 कारोबारी दिन के दौरान 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है। बता दें, गुरुवार को भी कंपनी के शेयरों की भारी डिमांड देखने को मिली।
52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर
बीएसई में केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रीजरेशन के शेयर बढ़त के साथ 563.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 636 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। बता दें, यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। बता दें, आज बाजार के बंद होने के समय पर इस स्टॉक का भाव बीएसई में 591 रुपये था।
नेट प्रॉफिट में 40 प्रतिशत का इजाफा
कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.37 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.65 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के शेयर दे रहे हैं मोटा रिटर्न
KRN heat Exchangers के शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को हुई थी। कंपनी के शेयर 480 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर था। यानी तब से अबतक अगर देखें तो कंपनी ने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है। बता दें, KRN heat Exchangers आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।