₹2 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹1.52 करोड़, 16000% चढ़ गया भाव, निवेशक मालामाल
- SG Finserve Share: एसजी फिनसर्व ने पिछले 4 सालों में गजब का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2020 में यह शेयर ₹2.8 के भाव पर था और अब बढ़कर लगभग ₹429 हो गया है। यह 16,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न है।
SG Finserve Share: एसजी फिनसर्व ने पिछले 4 सालों में गजब का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2020 में यह शेयर ₹2.8 के भाव पर था और अब बढ़कर लगभग ₹429 हो गया है। यह 16,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न है। इसका मतलब है कि अगर निवेशक ने मार्च 2020 में इस स्टॉक में ₹1 लाख लगाए होते तो यह अब तक ₹1.52 करोड़ हो गया होता। हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक में थोड़ा सुधार हुआ है, लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसने 2024 YTD में भी 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और इस साल अब तक 3 में से 2 महीनों में सकारात्मक रिटर्न दिया है।
शेयरों के हाल
लगातार 2 महीनों की गिरावट के बाद अप्रैल के पहले सेशन में यह 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। इस साल मार्च में इसमें 9 फीसदी और फरवरी में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस बीच, इस साल जनवरी में स्टॉक 2.8 प्रतिशत ऊपर था। वर्तमान में ₹429 पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक 26 मई, 2023 को अपने सर्वकालिक उच्च ₹748 से लगभग 42 प्रतिशत दूर है। इस बीच, यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹384.95 से केवल 11 प्रतिशत बढ़ा है, जो आखिरी बार था।
कंपनी के बारे में
एसजी फिनसर्व लिमिटेड ब्रोकिंग, डिस्ट्रिब्यूटर्स, निवेश रिसर्च, ऑनलाइन ट्रेडिंग, फंड मैनेजमेंट, निवेश बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी को पहले मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। एसजी फिनसर्व लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी और यह गाजियाबाद, भारत में स्थित है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।