Gold Silver Price: सोना बनेगा 70 हजारी, सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव
- Gold Silver Price 1 April: वित्त वर्ष के पहले दिन एमसीएक्स पर सोना नया इतिहास रचते हुए 68830 रुपये के स्तर को पार गया। जबकि, चांदी भी 75692 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
Gold Silver Price 1 April: सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर आसमान छूने लगी हैं। आज इस वित्त वर्ष के पहले दिन एमसीएक्स पर सोना नया इतिहास रचते हुए 68830 रुपये के स्तर को पार गया। जबकि, चांदी भी 75692 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। दूसरी ओर, मध्य एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज 2,259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
सोने की हाजिर कीमत लगभग 2,233 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट खुली, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आई और यह 2,259 डॉलर के इंट्राडे हाई को छू गई, जो सोने के लिए एक नया रिकॉर्ड हाई है। दूसरी ओर सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गुरुवार को सोना 67252 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 74127 रुपये प्रति किलो की रेट से बंद हुई थी।
एमसीएक्स पर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 22 कैरेट गोल्ड का 5 जून का वायदा भाव 1.79 फीसद की छलांग लगाकर 68914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, चांदी का 3 मई का वायदा भाव करीब एक फीसद ऊपर 75780 रुपये प्रति किलो था।
केडिया एडवाइजरी के प्रसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोना 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा। दिवाली 2023 के लिए सोने की कीमतों पर हमारी भविष्यवाणी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई, जो हमारे सुझाए गए 59500 के स्तर से 14.28% की बढ़त तक हैं। 01 अप्रैल, 2024 तक कीमतें 68500 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।