Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़electric vehicle company Servotech Power Systems Ltd Share hits 5 percent upper circuit

मोदी सरकार ने शुरू की 4 महीने के लिए स्कीम, ₹81 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, अभी और बढ़ेगा भाव!

  • Servotech Power Systems Ltd Share: भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की नई योजना लागू हो गई है। इस योजना के लागू होने के साथ ही शेयर बाजार में लिस्टेड इलेक्ट्रिक परिवहन से जुड़ी कंपनी- सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 1 April 2024 02:01 PM
share Share

Servotech Power Systems Ltd Share: भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की नई योजना लागू हो गई है। इस योजना के लागू होने के साथ ही शेयर बाजार में लिस्टेड इलेक्ट्रिक परिवहन से जुड़ी कंपनी- सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और भाव 81.45 रुपये पर पहुंच गया। छह फरवरी 2024 को यह शेयर 108.70 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। 29 मार्च 2024 को इस शेयर की कीमत 16.48 रुपये थी। यह शेयर का 52 वीक का लो है। बता दें कि शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यह शेयर अभी 112 रुपये तक जा सकता है।

क्या है नई योजना

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में और तेजी लाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्धन योजना 2024 (ईएमपीएस 2024) शुरू की है। ईएमपीएस 2024 के तहत प्रति दोपहिया वाहन पर 10,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:अडानी की कंपनी ने उत्तर प्रदेश में शुरू किया नया प्लांट, कल फोकस में रहेंगे शेयर

सरकार करेगी मदद

इसका मकसद लगभग 3.33 लाख दोपहिया वाहनों के लिए सहायता देना है। सरकार की ओर से छोटे तिपहिया वाहनों (ई-रिक्शा और ई-कार्ट) की खरीद पर 25,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी। योजना के तहत 41,000 से अधिक ऐसे वाहनों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। बड़े तिपहिया वाहन के मामले में वित्तीय सहायता 50,000 रुपये तक होगी।

 

ये भी पढ़ें:अडानी की कंपनी ने उत्तर प्रदेश में शुरू किया नया प्लांट, कल फोकस में रहेंगे शेयर

31 जुलाई तक के लिए योजना

ईएमपीएस 2024 एक फंड के लिहाज से सीमित अवधि की योजना है। इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई-2डब्ल्यू) और तिपहिया वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए चार महीनों यानी एक अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक के लिए 500 करोड़ रुपये का कुल खच्र किया जाएगा। इस योजना का लक्ष्य 3,72,215 इलेक्ट्रिक वाहन को समर्थन देना है। इस योजना से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होने की भी उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें