Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI MF launches 250 rupees SIP under JanNivesh scheme check details

₹250 से कर सकेंगे निवेश, SBI ने लॉन्च किया शानदार स्कीम, चेक करें डिटेल

  • एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 'जननिवेश एसआईपी' योजना शुरू किया है। जननिवेश एसआईपी योजना के तहत निवेशक प्रति लेनदेन 250 रुपये तक कम कम राशि का निवेश कर सकते हैं। इस योजना को सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में शुरू किया गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
₹250 से कर सकेंगे निवेश, SBI ने लॉन्च किया शानदार स्कीम, चेक करें डिटेल

SBI Mutual Fund: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 'जननिवेश एसआईपी' योजना शुरू किया है। जननिवेश एसआईपी योजना के तहत निवेशक प्रति लेनदेन 250 रुपये तक कम कम राशि का निवेश कर सकते हैं। इस योजना को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में शुरू किया गया। निवेशक आमतौर पर एसआईपी में 500 रुपये लगाते हैं, जो उस योजना के आधार पर 100 रुपये तक कम हो सकता है जिसमें पैसा लगाया जा रहा है। फिलहाल, यह केवल एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के लिए पेश किया जाएगा। यह सुविधा SBI YONO के साथ-साथ Paytm, Groww और Zerodha जैसे अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी।

क्या है मकसद

एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नंद किशोर ने कहा, ‘‘प्रवेश बाधाओं को कम करके और डिजिटल मंच का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों, छोटे बचतकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करना है, जिसमें एसआईपी सिर्फ 250 रुपये से शुरू हो।’’ लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने कहा कि 250 रुपये का एसआईपी "मेरे सबसे प्यारे सपनों में से एक था"।

ये भी पढ़ें:कई गुना बढ़ा मुनाफा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी, ₹119 शेयर
ये भी पढ़ें:Zomato ने लॉन्च AI टूल, कल फोकस में रहेंगे शेयर, आज भी तेजी

एसबीआई के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने इस पेशकश के मौके पर कहा, ‘‘जब हम वित्तीय समावेशन के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, तो नवाचार और समावेशन बहुत जरूरी है। हमारा ध्यान ऐसे उत्पादों, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर है, जो समावेशन को सहज और प्रभावी बनाते हैं।’’

पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वे लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि इवेंट की शुरुआत के बाद से वे अपने प्लेटफॉर्म पर 550 रजिस्ट्रेशन देख चुके हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें