Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company servotech renewable Power System posted multifold profit share price 119 rupees

कई गुना बढ़ गया इस कंपनी का मुनाफा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाती है चार्जर, 10680% तक चढ़ चुका भाव, ₹119 का शेयर

  • दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका समेकित नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना बढ़ गया। ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसका टैक्स पश्चात लाभ 9.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में उसे 1.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कई गुना बढ़ गया इस कंपनी का मुनाफा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाती है चार्जर, 10680% तक चढ़ चुका भाव, ₹119 का शेयर

Solar Energy & EV Stock: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर (Servotech Renewable Power System Ltd) ने चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका समेकित नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना बढ़ गया। ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसका टैक्स पश्चात लाभ 9.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में उसे 1.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के शेयर में आज गिरावट देखी गई और यह 118.99 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है डिटेल

समीक्षाधीन तिमाही में कुल राजस्व 216.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में यह 52.2 करोड़ रुपये था। तीन महीने की समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 20.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले महीने कंपनी को उत्तर प्रदेश न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी विकास प्राधिकरण (यूपीएनईडीए), सरकार से "कुसुम घटक सी-1 योजना" के तहत 1,100 ग्रिड-कनेक्टेड कृषि पंपों का ऑर्डर मिला था। उत्तर प्रदेश के. लगभग 31 करोड़ रुपये मूल्य की इस परियोजना में सोलर एनर्जी प्लांट के साथ-साथ ग्रिड कनेक्टेड कृषि पंपों का निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।

शेयरों के हाल

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, सोलर एनर्जी स्टॉक ने पिछले एक साल में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन और पांच सालों में ईवी स्टॉक क्रमशः 959 प्रतिशत और 10680 प्रतिशत बढ़ गया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल शेयरों की 52-सप्ताह की सीमा 205.40 रुपये और 73.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2706 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना ₹1 का यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, आशीष कचोलिया का भी दांव

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें