Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBC Exports give huge return 1 32 lakh rupees turns rs 56 lakh give 2 times bonus issue

2 बार बोनस शेयर देने वाली कंपनी ने ₹1.32 लाख को बना दिया 56 लाख रुपये

  • SBC Exports ने पिछले कुछ सालों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने अबतक 2 बार बोनस शेयर दिया है। वहीं, एक बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 3 Sep 2024 10:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market: शेयर बाजार में कुछ एसएमई स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। उसी में एक स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) भी है। पोजीशनल निवेशकों को 1.32 लाख रुपये के निवेश पर 56.70 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। बता दें, एसबीसी एक्सपोर्ट्स का आईपीओ 2019 में आया था।

मंगलवार को कंपनी को 31.76 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 31.68 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। कंपनी अपने 52 वीक हाई 33.90 रुपये के बेहद करीब है। कंपनी ने 2 बोनस शेयर और एक स्टॉक स्प्लिट पिछले 5 साल के दौरान किया है। बता दें, SBC Exports आईपीओ का प्राइस बैंड 22 रुपये तय हुआ था।

ये भी पढ़े:RVNL से अधिक दमदार निकला यह रेलवे स्टॉक, आज फिर लगा अपर सर्किट

कब-कब कंपनी ने बोनस शेयर दिया है?

SBC Exports पहली बार 22 फरवरी 2022 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। इसके बाद कंपनी 19 जनवरी 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। इस बार कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। ऐसे में जो निवेशक शुरू में ही इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा उनके शेयरों की संख्या दो बोनस इश्यू के बाद तीन गुना हो गई है।

कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ है

एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयरों का बंटवारा इसी साल 22 फरवरी 2024 को हुआ है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। ऐसे में इस स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 30 गुना बढ़ गई है।

निवेशक हुए मालामाल

अगर किसी निवेशक ने आईपीओ से अबतक होल्ड किया होगा उनके शेयरों की संख्या बढ़कर 1,80,000 (6000 x 30) हो गई है। ऐसे में जिन निवेशकों ने तब SBC Exports पर दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड किया होगा तब उनका निवेश 1.32 लाख रुपये से बढ़कर 56.70 लाख रुपये पर पहुंच गया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें