Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Concord Control Systems Ltd hit upper circuit after this news came out

RVNL से अधिक दमदार निकला यह रेलवे स्टॉक, बड़ी खबर के आने के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

  • Concord Control Systems Ltd के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। बता दें, बीते एक महीने में इस रेलवे स्टॉक ने RVNL से अधिक रिटर्न दिया है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 3 Sep 2024 09:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: स्मॉल कैप रेलवे स्टॉक Concord Control Systems Ltd के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 1870.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया और आशा मुकुल अग्रवाल (मुकुल अग्रवाल की पत्नी) ने हिस्सेदारी खरीदी है। शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बता दें, RVNL के मुकाबले इस रेलवे स्टॉक ने पिछले एक महीने में अधिक रिटर्न दिया है।

किन-किन निवेशकों को जारी हुए हैं शेयर

कंपनी ने 3 सितंबर को बताया है कि उनके बोर्ड ने 3,18,472 शेयरों को पब्लिक (नॉन प्रमोटर) कैटगरी में प्रीफ्रेंशियल आधार पर जारी करने के आदेश दे दिया है। इसके डील के लिए इश्यू प्राइस 1570 रुपये तय किया गया है।

दो अन्य निवेशकों को भी कंपनी ने शेयर जारी किए हैं। Opuleny Advisors and Consultants LLP को 70,064 शेयर जारी किए हैं। जोकि 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। Everest Finance & Investment Co को 76,433 शेयर जारी किए हैं। जोकि 1.21 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी मे मुकुल अग्रवाल की कुल हिस्सेदारी 4.01 प्रतिशत थी। जोकि 2,40,000 शेयरों के बराबर है। यह नया ऑलटमेंट उनकी पत्नी को किया गया है।

ये भी पढ़े:1 साल में 100% से अधिक का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले अभी बाकि है दम, खरीद लो

शेयर बाजार में दहाड़ रहा है शेयर

Concord Control Systems Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल से तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। महज 3 महीने में स्टॉक की कीमतों में 166 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है। एक महीने में इस स्टॉक का भाव 45 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि इसी दौरान रेल विकास निगम के शेयरों में महज 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

कंपनी का 52 वीक लो लेवल 470 रुपये है। और 52 वीक हाई 1870.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,118.87 करोड़ रुपये का है। बता दें, पिछले 3 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें