Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sat Kartar Shopping List at 90 percent premium check price band and other details

90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ IPO, कुछ ही देर के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट, निवेशक खुशी से झूमे

  • Sat Kartar Shopping IPO Listing: सत करतार शॉपिंग लिमिटेड आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्ट हुई है। कंपनी की लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 153.90 रुपये पर हुई है। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on

Sat Kartar Shopping IPO: सत करतार शॉपिंग लिमिटेड आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्ट हुई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 153.90 रुपये पर हुई है।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

दमदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद सत करतार शॉपिंग लिमिटेड के शेयरों का भाव 161.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, दमदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव नीचे भी गिरा। कुछ ही देर के बाद शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 146.20 रुपये के लेवल पर आ गया।

ये भी पढ़ें:22 जनवरी को खुला रहा है डेन्टा वाटर आईपीओ, कंपनी ने प्राइस बैंड किया सेट

10 जनवरी को खुला था आईपीओ

यह एसएमई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 10 जनवरी को खुल गया था। कंपनी का आईपीओ 14 जनवरी तक ओपन था। इस दौरान आईपीओ को 332 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 250 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 800 से अधिक गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 9.55 करोड़ रुपये

कंपनी के आईपीओ का साइज 33.80 करोड़ रुपये था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 41.73 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 9 जनवरी को खुल गया था। तब कंपनी ने एंकर निवेशकों से 9.55 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहे हैं ये 2 IPO, निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा, GMP ने किया गदगद

यह एक आयुर्वेद पर काम करने वाली कंपनी है। मौजूदा समय में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल कर रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें