Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Denta Water and Infra Solutions Ltd IPO going to open on 22 jan

22 जनवरी को खुला रहा है Denta Water IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड किया सेट

  • Denta Water and Infra Solutions Ltd IPO: इस आईपीओ (IPO News) का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुल जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक आईपीओ को 21 जनवरी को दांव लगा पाएंगे। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 24 जनवरी को बंद हो रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on

Denta Water and Infra Solutions Ltd IPO: डेन्टा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड सेट कर दिया है। इस आईपीओ (IPO News) का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुल जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक आईपीओ को 21 जनवरी को दांव लगा पाएंगे। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 24 जनवरी को बंद हो रहा है।

75 लाख नए शेयर जारी करेगी कंपनी

निवेशकों के खाते में कंपनी की तरफ शेयर 27 जनवरी को अलॉट किए जांएगे। वहीं, लिस्टिंग 29 जनवरी को प्रस्तावित है। बता दें, इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश (Fresh Issue) ही जारी किया जाएगा। कंपनी 75 लाख नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहे हैं ये 2 IPO, निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा, GMP ने किया गदगद

पैसों क्या करेगी डेन्टा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड

डेल्टा वाटर एक चर्चित कंपनी है। कंपनी वाटर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्नशन (EPC) सर्विसेज देती है। कंपनी आईपीओ का 150 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल करेगी। जिसमें से 50 करोड़ रुपये इस साल और अगले वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें, अक्टूबर 2023 तक कंपनी ने 27 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया था। वहीं, उसके बाद कंपनी कुल 22 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

बीएसई और एनएसई में होनी है लिस्टिंग

कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। बता दें, जो भी शेयर जारी किए जाएंगे उनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रहने वाली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें