Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 2 companies ipo going to close today GMP signals strong listing

आज बंद हो रहे हैं ये 2 IPO, निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा, ग्रे मार्केट में मचा है गदर

  • IPO News: शेयर बाजार में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ 3 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। वहीं, दूसरी तरफ से 2 कंपनियों के आईपीओ आज से बंद हो रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: शेयर बाजार में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ 3 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। वहीं, दूसरी तरफ से 2 कंपनियों के आईपीओ आज से बंद हो रहे हैं।

1- Rikhav Securities IPO

इस आईपीओ का साइज 88.82 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ 15 जनवरी को खुला था। और आज यानी 17 जनवरी को बंद हो रहा है।

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपये से 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,37600 रुपये का दांव लगाना पड़ा है। बता दें, दो दिन में इस एसएमई आईपीओ को 36 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। अबतक सबसे अधिक रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सब्सक्राइब किया गया है।

ये भी पढ़ें:3 कंपनियां आज ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस, लिस्ट में पेनी स्टॉक भी

ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में भी इस कंपनी का आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है।

2- Kabra Jewels Limited IPO

यह आईपीओ भी आज बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 15 जनवरी को खुल गया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

इस कंपनी का भी प्रदर्शन ग्रे मार्केट में काफी बेहतर है। आज आईपीओ 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि अबतक का आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी है। बता दें, इस आईपीओ का साइज 40 करोड़ रुपये का है। कंपनी 31.25 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

पहले दो दिन में आईपीओ को 51 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें