₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, सालभर में 1800% से ज्यादा चढ़ गया भाव
- Penny Stock: एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयरों (Avance Technologies Ltd Share) में लगातार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1.38 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Penny Stock: एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयरों (Avance Technologies Ltd Share) में लगातार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1.38 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 1.32 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, सेंसेक्स 319.29 अंक चढ़कर 74,196.11 पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी के शेयर
बीएसई पर एवांस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 10% तक चढ़ गया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 263.16% चढ़ गया है। इस दौरान यह 38 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस साल YTD में यह शेयर 66.27% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 1,871.43% चढ़ गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत .070 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1.71 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 0.07 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 273.50 करोड़ रुपये है।
कंपनी की वित्तीय स्थित
दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में एवांस टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 75.00% बढ़कर 0.14 करोड़ रुपये हो गया। जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 0.08 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में बिक्री 1.36% घटकर 3.62 करोड़ रुपये हो गई। जबकि यह दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 3.67 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।