Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alpex Solar share surges 3 percent today after bag order from Jharkhand under the PM KUSUM scheme

सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, ₹390 पर आया भाव, ₹115 पर आया था IPO

  • Stock Order: अल्पेक्स सोलर के शेयर (Alpex Solar share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर 3.8% चढ़कर 390.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

Stock Order: अल्पेक्स सोलर के शेयर (Alpex Solar share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर 3.8% चढ़कर 390.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ने ऐलान किया है कि उसे झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) से 500 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग के लिए ऑर्डर मिला है। बता दें कि JREDA एनर्जी डिपार्टमेंट के तहत एक सरकारी एजेंसी है। कंपनी को ये ऑर्डर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम-कुसुम योजना) के तहत दिए गए हैं।

कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर

आपको बता दें कि ऑर्डर अल्पेक्स सोलर को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। इससे पहले इस साल मार्च में भी ग्रेटर नोएडा की कंपनी अल्पेक्स सोलर को पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 43.70 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले थे। कंपनी को राजस्थान में सोलर वाटर पंपों की स्थापना के लिए भी अप्रूवल मिला है। बता दें कि कंपनी मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके पीवी मॉड्यूल बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बाइफेशियल, मोनो-पर्क और हाफकट सोलर पीवी मॉड्यूल शामिल हैं। यह सरफेस और सबमर्सिबल दोनों कैटेगरी में एसी/डीसी सोलर पंपों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सहित व्यापक सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

 

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, सालभर में 1800% चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, 66% सस्ता मिल रहा शेयर

₹115 पर आया था IPO

अल्पेक्स सोलर आईपीओ इसी साल फरवरी को आया था। शेयर 15 फरवरी, 2024 को एनएसई एसएमई पर लिस्ट हुए थे। एल्पेक्स सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹109 से ₹115 प्रति शेयर तय किया गया था। एल्पेक्स सोलर लिमिटेड का स्टॉक एनएसई पर ₹329 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुआ था। यह आईपीओ प्राइस ₹115 से 186.09% अधिक था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें