Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanghi Industries Share huge down today 96 rupees price after this news

अडानी के इस शेयर में भूचाल, ₹96 पर आया भाव, कंपनी को लेकर है ये बड़ी खबर

  • Sanghi Industries Share: सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 26 जून को शुरुआती कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 26 June 2024 03:41 PM
share Share

 

Sanghi Industries Share: सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 26 जून को शुरुआती कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 96.55 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक डील है। दरअसल, मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया कि उसके प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में 3.52 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेंगे।

क्या है डिटेल

ओएफएस 26-27 जून के लिए तय है और इसे 90 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर एग्जिक्यूट किया जाएगा, जो कि सीमेंट कंपनी के 102 रुपये के पिछले समापन स्तर पर लगभग 12 प्रतिशत की डिस्काउंट पर है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ओएफएस गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 26 जून को और खुदरा निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स ने दिसंबर 2023 में 5,185 करोड़ रुपये के संशोधित उद्यम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया।

 

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 20% का लगा अपर सर्किट, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:LPG सिलेंडर के लिए इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर को खरीदने की मची लूट

शेयरों के हाल

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच दिन में 3% चढ़ा है। महीनेभर में यह शेयर 10% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 45% और पिछले पांच साल में 65% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 20% और इस साल YTD में अब तक 19% से अधिक टूट गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 156.20 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 68.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,655.33 करोड़ रुपये है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें