LPG सिलेंडर के लिए इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर को खरीदने की मची लूट
- Time Technoplast stock price: बाजार में ऐतिहासिक बढ़त के बीच स्मॉलकैप कंपनी टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।
Time Technoplast stock price: बाजार में ऐतिहासिक बढ़त के बीच स्मॉलकैप कंपनी टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को 5.49% बढ़कर 349.60 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। 21 जून 2024 को शेयर 52 वीक हाई पर था। यह भाव 352.50 रुपया पर पहुंच गया था। इस शेयर की कीमत में उछाल टाइम टेक्नोप्लास्ट को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद आया है। आपको बता दें कि टाइम टेक्नोप्लास्ट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) से टाइप-IV एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है।
क्या कहा कंपनी ने
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में टाइम टेक्नोप्लास्ट ने कहा, "हमें यह अपडेट देते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को 55 करोड़ रुपये (लगभग) के कुल मूल्य के लिए कंपोजिट सिलेंडर (एलपीजी) की आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त ऑर्डर मिला है।" यह ऑर्डर 10 किलोग्राम क्षमता वाले कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के लिए है। बता दें कि ऑर्डर की क्वांटिटी बढ़ाई जा सकती है।
12 महीने के लिए ऑर्डर
टाइम टेक्नोप्लास्ट ने कहा कि पहले ऑर्डर के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद और अगला ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इस बीच, कंपनी को 12 महीने के भीतर ऑर्डर डिलीवर करने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ भी चर्चा चल रही है।
टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (टाइम टेक) बहरीन, मिस्र, इंडोनेशिया, भारत, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ताइवान, थाईलैंड, वियतनाम, सऊदी अरब और संयुक्त राज्य अमेरिका में मजबूत उपस्थिति वाला एक मल्टीनेशनल ग्रुप है। यह पॉलिमर उत्पादों की लीडिंग मेकर है। कंपनी की स्थापना 1992 में हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।