₹7 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 20% का लगा अपर सर्किट, आपका है दांव?
- Penny Stock: शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास रच रहा है। इस माहौल के बीच आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- कंप्यूटर प्वाइंट लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट सी मची हुई है।
Computer Point Ltd share: शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास रच रहा है। इस माहौल के बीच आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- कंप्यूटर प्वाइंट लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट सी मची हुई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और भाव 7.20 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 2.26 रुपये है। यह भाव जुलाई 2023 में था। शेयर ने एक हफ्ते की अवधि में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स के मुकाबले शेयर एक साल की अवधि में 190 फीसदी चढ़ा है। तीन साल का रिटर्न 1000 फीसदी का रहा है। कुछ साल पहले इस शेयर की कीमत 35 रुपये के स्तर तक गई थी। इसके बाद शेयर बिकवाली मोड में गया और भाव 10 रुपये से भी कम हो गया। हालांकि, अब एक बार फिर शेयर रिकवरी मोड में है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कंप्यूटर प्वाइंट लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो 1.83 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 98.17 फीसदी की है। कंपनी के प्रमोटर में लता, अंकुर और अपूर्वा जैन शामिल हैं। इन तीनों के पास कुल 5,47,762 शेयर या 1.83 फीसदी स्टेक है।
कौन है कॉम्पिटिटर
इस सेग्मेंट में कंप्यूटर प्वाइंट लिमिटेड के कॉम्पिटिटर राशि पेरिफेरल्स, ACI इंफोकॉम जैसे शेयर हैं। इसी साल राशी पेरिफेरल्स की शेयर बाजार में एंट्री हुई और NSE पर कंपनी का शेयर मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। आईपीओ का प्राइस बैंड 5 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 295 से 311 रुपये की सीमा में तय किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।