Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility India shares hit again upper circuit stock price below 50 rupees

50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, Q2 रिजल्ट से गदगद निवेशक

  • Sagility India के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 कारोबारी दिनों के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज भी 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बता दें, 13 नवंबर को कंपनी की लिस्टिंग हुई थी।

Tarun Pratap Singh मिंटWed, 27 Nov 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on
50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, Q2 रिजल्ट से गदगद निवेशक

50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Sagility India के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन को अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का बीएसई में 34.69 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

236% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 236 प्रतिशत बढ़ा है। Sagility India की तरफ से जारी किए परिणाम के अनुसार सितंबर तिमाही में कुल प्रॉफिट 117.34 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 34.96 करोड़ रुपये का रहा था।

ये भी पढ़ें:2024 में सुस्त पड़े इस कंपनी के शेयरों में आई नई जान, इस खबर के बाद पकड़ी रफ्तार

रेवन्यू में भी बढ़ा इजाफा

कंपनी रेवन्यू भी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1325 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1094.10 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 316.50 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:RVNL सहित इन रेलवे शेयरों की आज हुई खूब खरीदारी, 7% तक चढ़ा भाव

कंपनी की खराब हुई थी लिस्टिंग

Sagility India की लिस्टिंग 12 नवंबर को हुई थी। कंपनी के शेयर 2.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर था। लेकिन लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में तेजी देखी गई है। 13 नवंबर को Sagility India के शेयरों का भाव 27 रुपये तक पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 28 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें