RVNL सहित इन रेलवे शेयरों की आज हुई खूब खरीदारी, 7% तक चढ़ा भाव
- शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम, आईआरएफसी सहित कई अन्य रेलवे स्टॉक आज डिमांड में हैं। जिसकी वजह से चर्चित कंपनियों के शेयर 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
Railway Stocks: शेयर बाजार में आज रेलवे सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बाजार में रेलवे स्टॉक को खरीदने के लिए निवेशकों में काफी होड़ सी दिखी। आइए एक-एक करके डालते हैं इन कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर -
RVNL के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी
बीएसई में कंपनी के शेयर 435.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 446.80 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.61 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने भले ही रेल विकास निगम के लिए अच्छा नहीं रहा हो लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को एक साल में 162.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
IRFC के शेयरों में भी उछाल
इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में आज 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 151.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले एक महीने में आईआरएफसी के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की तेजी आई है।
IRCON International Ltd के शेयरों में तेजी
इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में सबसे अधिक 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 198.55 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 211.70 रुपये के लेवल पर रहा है। पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 157.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19,877.80 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, आईआरसीटीसी, रेलटेल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।