2024 में सुस्त पड़े इस कंपनी के शेयरों में आई नई जान, इस खबर के बाद पकड़ी रफ्तार
- सूर्या रोशनी लिमिटेड को 214.68 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम मिलने के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज शेयरों का भाव करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बता दें, 2024 में अबतक कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni Ltd) ने बुधवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 214.68 करोड़ (जीएसटी सहित) रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को दो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट्स में मिला है। बुधवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 566 रुपये पर बंद हुआ है।
कहां-कहां से मिला है कंपनी को काम?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से 106.01 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को एपीआई 5एल ग्रेड एक्स 3एलपीई कोटेड लाइंस पाइप को सप्लाई करना है। यह पाइप राजस्थान और झारखंड में सप्लाई किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 40 हफ्तों में पूरा करना है।
दूसरा ऑर्डर कंपनी को 108.67 करोड़ रुपये का मिला है। कंपनी को मध्य प्रदेश में पाइप को सप्लाई करना है। कंपनी को 15 हफ्तों में यह काम पूरा करना है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट
हालांकि कंपनी के लिए सितंबर तिमाही अच्छी नहीं रही है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 55 प्रतिशत घटा है।
निवेशकों के लिए 2024 अच्छा नहीं रहा
बीएसई में कंपनी के शेयर पिछले एक साल के दौरान 11.59 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 135 प्रतिशत का फायदा मिला है। हालांकि, कंपनी के निवेशकों के 2024 अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान सूर्या रोशनी के शेयरों की कीमतों में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 841.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 467.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6101.02 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।