Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility India share surges 5 percent hits upper circuit price 31 rupees

3 गुना बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक, ₹31 पर आया भाव

  • Sagility India share price: सगिलिटी इंडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 31.52 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

Sagility India share price: सगिलिटी इंडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 31.52 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का सिंतबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएटी (टैक्स के बाद का लाभ) 236 प्रतिशत बढ़ गया है।

क्या है डिटेल

अमेरिकी हेल्थ सर्विसेज इंडस्ट्रीज में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन और सर्विसे वाली ग्लोबल प्रोवाइडर सगिलिटी इंडिया ने सोमवार, 25 नवंबर को कहा कि उसका Q2FY25 समेकित PAT ₹117.34 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 236 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34.96 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर ₹1,325 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह ₹1,094.10 करोड़ था। तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 20.3 फीसदी बढ़कर ₹316.5 करोड़ हो गया। हालाँकि, EBITDA मार्जिन Q2FY25 में 23.9 प्रतिशत पर आ गया, जबकि Q2FY24 में यह 24.1 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें:73% सस्ता मिल रहा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची तगड़ी लूट, ₹78 पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला ने 2 शेयर से 10 मिनट में ही कमा लिए ₹105 करोड़, रॉकेट बना भाव

बता दें कि सैगिलिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और समूह सीईओ रमेश गोपालन ने डोमेन विशेषज्ञता और लंबे समय से चले आ रहे ग्राहक संबंधों के कारण अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कंपनी की महत्वपूर्ण स्थिति को आगे बढ़ाया। गोपालन सैगिलिटी के भविष्य के विकास को लेकर भी आशावादी हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

सगिलिटी इंडिया के शेयर बीते पांच कारोबारी दिन में 10% और महीनेभर में 7% ही चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 32.90 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 27.02 रुपये है। इसका मार्केट कैप 14,755.55 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें