Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala earn 105 crore rupees juts in 10 mins from this 2 share one of tata stock

रेखा झुनझुनवाला ने 2 शेयर से 10 मिनट में ही कमा लिए ₹105 करोड़, रॉकेट बन गया है भाव, आपके पास भी है क्या?

  • भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखी। ऐसे में जहां इन दिनों निवेशकों को अपने निवेश पर शानदार रिटर्न मिल रहा है, वहीं कुछ दिग्गज निवेशक भी बढ़ते शेयर बाजार में जमकर कमा रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

Rekha Jhunjhunwala portfolio: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखी। ऐसे में जहां इन दिनों निवेशकों को अपने निवेश पर शानदार रिटर्न मिल रहा है, वहीं कुछ दिग्गज निवेशक भी बढ़ते शेयर बाजार में जमकर कमा रहे हैं। इनमें टॉप पर रेखा झुनझुनवाला हैं। रेखा झुनझुनवाला को आज तगड़ा मुनाफा हुआ है। आइए जानते हैं कैसे…

10 मिनट में ही करोंड़ों की कमाई

शेयर बाजार के टॉप निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो शेयर टाइटन कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स से 10 मिनट में अपने दो पोर्टफोलियो शेयरों से ₹105 करोड़ से अधिक की कमाई की। टाइटन के शेयर की कीमत आज एनएसई पर पहले दस मिनट में ₹20.90 प्रति शेयर बढ़ गई, जबकि मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत आज भारतीय शेयर बाजार के पहले दस मिनट में ₹3.90 प्रति शेयर बढ़ गई।

नेटवर्थ में ₹105 करोड़ का इजाफा

बता दें कि टाइटन का शेयर प्राइस आज एनएसई पर बढ़त के अंतर के साथ ₹3,310 प्रति शेयर पर खुला और ₹3,360 प्रति शेयर के इंट्राडे उच्चतम स्तर को छू गया। हालांकि, पहले दस मिनट में इसने ₹3,330 प्रति शेयर का आंकड़ा छू लिया, जिससे पहले दस मिनट में ₹20.90 प्रति शेयर की वृद्धि दर्ज की गई।

इसी तरह, मेट्रो ब्रांड्स का शेयर आज एनएसई पर ₹1,177.10 प्रति शेयर पर खुला और ओपनिंग बेल के पहले दस मिनट में ₹1,180.95 तक पहुंच गया, जिससे प्रति शेयर ₹3.90 की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, मुनाफावसूली के बाद स्टॉक उच्च स्तर को बनाए रखने में विफल रहा।

ये भी पढ़ें:92% टूट गया था यह शेयर, अब सरकार से मिली बड़ी राहत, खरीदने की लूट, ₹8 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹118 पर आया था IPO, अब ₹2344 पर आ गया भाव, लिस्टिंग बाद से लगातार दे रहा मुनाफा

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास 4,57,13,470 टाइटन शेयर हैं। जैसे ही टाटा समूह के स्टॉक में पहले दस मिनट में ₹20.90 की वृद्धि हुई, टाइटन के शेयर में तेजी के कारण पहले दस मिनट में रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में ₹95,54,11,523 या ₹95.54 करोड़ की वृद्धि हुई।

इसी तरह, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के Q2FY25 शेयरहोल्डिंग पैटर्न में 2,61,02,394 मेट्रो ब्रांड्स के शेयर हैं। भारतीय शेयर बाजार में आज पहले 10 मिनट में मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत ₹3.90 प्रति शेयर बढ़ गई, मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में तेजी के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति ₹10,17,99,336.60 या ₹10.18 करोड़ हो गई।

तो, टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमतों में वृद्धि के कारण पहले दस मिनट में रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति ₹105.72 करोड़ बढ़ गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें