73% सस्ता मिल रहा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची तगड़ी लूट, ₹78 पर आ गया भाव
- TTML Share: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) के शेयर में आज मंगलवार को गजब की तेजी देखी गई। टाटा ग्रुप का यह शेयर आज 13% से अधिक चढ़कर 78.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
TTML Share: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) के शेयर में आज मंगलवार को गजब की तेजी देखी गई। टाटा ग्रुप का यह शेयर आज 13% से अधिक चढ़कर 78.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। टीटीएमएल के शेयर ₹69.86 पर खुला था और ₹78.11 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद भाव 69.08 रुपये था। ट्रेडिंग वॉल्यूम मजबूत रहा, शुरुआती करोबार में ही लगभग 41,135,747 शेयरों में ट्रेड हुए, यह लगभग ₹319 करोड़ के बराबर रहा। बता दें कि टीटीएमएल स्टॉक का 52-वीक हाई प्राइस 65.29 रुपये और 52 वीक लो प्राइस ₹111.40 रहा। यह बाजार में इसकी अस्थिरता का संकेत देता है।
शेयरों में तेजी की वजह
कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक सरकारी ऐलान है। दरअसल, मोदी कैबिनेट द्वारा टेलीकॉम कंपनी के बैंक गारंटी इश्यू को सैद्धांतिक मंजूरी दिए जाने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा समूह की टेलीकॉम कंपनी टीटीएमएल के शेयर में तेजी देखी गई। बता दें कि मंत्रिमंडल ने 2022 तक स्पेक्ट्रम खरीद के लिए बकाया बैंक गारंटी को माफ करके दूरसंचार कंपनियों को राहत प्रदान की। दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों की बैंक गारंटी को माफ करने का समर्थन किया था। इसके अलावा, टीटीएमएल के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी में योगदान देने वाले प्राथमिक कारकों में से एक दूरसंचार क्षेत्र में समग्र सकारात्मक भावना है। दूरसंचार कंपनियों की भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में निवेशक तेजी से आशावादी हो रहे हैं, खासकर जब डिजिटल सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है।
टीटीएमएल के शेयरों के हाल
बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसमें पिछले पांच दिन में 14%, महीनेभर में 9% की तेजी आई है। इस साल अब तक यह शेयर 17% तक टूटा है। सालभर में इसमें 12% की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में भारी गिरावट देखी गई है। टीटीएमएल के शेयरों में 11 जनवरी, 2022 से 72% की तेज गिरावट देखी गई। 11 जनवरी, 2022 को इस स्टॉक की कीमत 291.05 रुपये थी। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 2600% से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।