Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL share Price falls today again stock crashed 45 percent from peak

RVNL के शेयरों में नहीं थम रही है गिरावट, 45% टूट चुका है स्टॉक, निवेशकों की बढ़ी टेंशन

  • RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों का भाव गिरा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on

RVNL Share Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों का भाव गिरा है। बता दें, कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 381.25 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल 364 रुपये प्रति शेयर रहा है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के Q3 नतीजों से निवेशक निराश, 9% के करीब गिरा शेयर का भाव

45% तक टूट चुका है कंपनी का शेयर

पिछले साल अगस्त में कंपनी के शेयर 647 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। तब से अबतक कंपनी के शेयर 45 प्रतिशत टूट गए हैं। इस साल जनवरी के महीने में कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत तक टूट चुका है। बता दें, रेल विकास निगम के शेयरों में 2024 के अंत के 4 महीने में लगातार गिरावट देखने को मिली है। जनवरी लगातार 5वां महीना है जब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लिस्टिंग के बाद पहली बार लगातार पांच महीने कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

सरकार के पास कंपनी का 72 प्रतिशत हिस्सा

सितंबर तिमाही तक कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72 प्रतिशत थी। वहीं पब्लिक के पास 27.16 प्रतिशत है। अभी दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग की जानकारी बाहर नहीं आई है। बता दें, पिछले तीन तिमाही से कंपनी की शेयर होल्डिंग में बदलाव नहीं देखना को मिला है।

ये भी पढ़ें:अडानी के शेयर बेचने से मचा हड़कंप, 2 दिन में 17% गिर चुका है स्टॉक

रेल विकास निगम को कवर कर रहे तीन ब्रोकरेज हाउस में अलग-अलग राय है। एक ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को खरीदने, एक ने होल्ड और एक ने बिक्री करने की सलाह दी है।

पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें