कंपनी के Q3 नतीजों से निवेशक निराश, 9% के करीब गिरा शेयर का भाव, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
- Just Dial Ltd Share Price: बीएसई में सोमवार जस्ट डायल के शेयरों का भाव 1043.70 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 942.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गए थे। इसके बाद रिकवरी तो देखने को मिली। लेकिन शेयरों का भाव अब भी 1000 रुपये से कम का है।
Just Dial Ltd Share Price: कंपनियों की तरफ से दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान धीरे-धीरे किया जाने लगा है। तिमाही नतीजों का इंतजार निवेशकों को बेसब्री से रहता है। जस्ट डायल लिमिटेड ने भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दिसंबर के तिमाही निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण सोमवार को जस्ट डायल के शेयरों का भाव करीब 9 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।
बीएसई में सोमवार जस्ट डायल के शेयरों का भाव 1043.70 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 942.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गए थे। इसके बाद रिकवरी तो देखने को मिली। लेकिन शेयरों का भाव अब भी 1000 रुपये से कम का है।
Just Dial Ltd Share Price: कंपनियों की तरफ से दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान धीरे-धीरे किया जाने लगा है। तिमाही नतीजों का इंतजार निवेशकों को बेसब्री से रहता है। जस्ट डायल लिमिटेड ने भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दिसंबर के तिमाही निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण सोमवार को जस्ट डायल के शेयरों का भाव करीब 9 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।
बीएसई में सोमवार जस्ट डायल के शेयरों का भाव 1043.70 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 942.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गए थे। इसके बाद रिकवरी तो देखने को मिली। लेकिन शेयरों का भाव अब भी 1000 रुपये से कम का है।
|#+|
तिमाही नतीजों से निवेशक टेंशन में?
कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत का इजाफा और तिमाही दर तिमाही के आधार पर 0.0 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जोकि अनुमान से कम है। जस्ट डायल का EBITDA 86.60 करोड़ रुपये रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 5.5 प्रतिशत अधिक है। वहीं कर्मचारियों पर कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटा है। यह छंटनी की वजह से हुआ है।
ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस को घटाया
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने जस्ट डायल के टारगेट प्राइस को घटा दिया है। कंपनी ने 1475 रुपये से टारगेट प्राइस को घटाकर 1330 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
बीते 3 महीने के दौरान जस्ट डायल के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी एक साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 6 प्रतिशत से अधिक का फायदा मिल चुका है। बता दें, बीते 2 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 62 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।