अडानी के शेयर बेचने से मचा हड़कंप, 2 दिन में 17% गिर चुका है स्टॉक, 2 साल के निचले स्तर पर भाव
- Adani Wilmar Share: अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। यानी सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयर बीएसई में सोमवार की सुबह 267.45 रुपये के लेवल तक आ गया था।
Adani Wilmar Share Price: अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। यानी सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयर बीएसई में सोमवार की सुबह 267.45 रुपये के लेवल तक आ गया था। जोकि पिछले 2 साल का सबसे न्यूनतम स्तर है। अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला तब से जारी है जबसे अडानी ग्रुप ने इस कंपनी से बाहर निकलने का फैसला किया है। अडानी ग्रुप ऑफर फार सेल के तहत शेयरों की बिक्री कर रही है। बता दें, महज 2 कारोबारी दिन में ही अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 17 प्रतिशत तक टूट गया है। कंपनी के शेयरों का भाव ऑफर फार सेल के फ्लोर प्राइस 275 रुपये से भी कम हो गया है।
2022 में आया था कंपनी का आईपीओ
अडानी विल्मर का आईपीओ फरवरी 2022 में आया था। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के दिन 221 रुपये के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गए थे। कंपनी का रिकॉर्ड हाई 878.35 रुपये प्रति शेयर रहा है। इस आंकड़े तक कंपनी 28 अप्रैल 2022 को पहुंचने में सफल रही थी। कंपनी आईपीओ के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 230 रुपये प्रति शेयर था।
इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ फोकस बढ़ाने का फैसला
अडानी ग्रुप ने 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर 4850 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन पैसों का उपयोग अडानी ग्रुप की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के लिए किया जाएगा। कंपनी के ऑफर फार सेल पर आज अडानी रिटेल निवेशक दांव लगा पाएंगे। बता दें, इस ओएफएस में 8.44 करोड़ शेयर या फिर 6.50 प्रतिशत हिस्सेदारी को अलग से बेचने की प्रावधान किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।