Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL gets nearly 300 crore rupee work from south central railway

RVNL के हाथ लगा करीब 300 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर रखें नजर

  • दिग्गज रेलवे सेक्टर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को 294 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला है। RVNL को यह काम 24 महीने के अंदर पूरा करना है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन बीते एक महीन के दौरान अच्छा नहीं रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 05:43 PM
share Share

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) को बडा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने 18 नवंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से उन्हें 294.94 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सप्टेंस मिला है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 416 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

कंपनी को इस प्रोजेक्ट के तहत तेलंगाना स्थित Navipet स्टेशन से Indalvai स्टेशन तक डबल ट्रैक बनाना है। कंपनी को इसी प्रोजेक्ट के तहत सिग्नल और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी करना है। कंपनी को यह काम 24 महीने के अंदर पूरा करना है।

ये भी पढ़ें:33,000% का रिटर्न, कंपनी के शेयरों का भाव फिर भी 100 रुपये से कम

पिछले हफ्ते आए थे रेल विकास निगम लिमिटेड के नतीजे

कंपनी ने सितंबर तिामाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 286.90 करोड़ रुपये रहा। जोकि सालाना आधार पर 27 प्रतिशत घट गया है। एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 394.30 करोड़ रुपये रहा था।

सरकारी रेलवे कंपनी का रेवन्यू भी सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घट गया है। कंपनी का रेवन्यू दूसरी तिमाही में 4855 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर में रेल विकास निगम लिमिटेड का रेवन्यू 4914.30 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:लगातार तीसरे साल बोनस शेयर दे रही है कंपनी, स्टॉक का भाव 50 रुपये से भी कम

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन पिछले 6 महीने के दौरान कैसा रहा?

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड रखने वाले निवेशकों ने अबतक करीब 39 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, 2024 में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का भाव 128 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें