33,000% का रिटर्न, आज कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, भाव फिर भी 100 रुपये से कम
- हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share) के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाद स्टॉक का भाव 53.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, बीते 5 साल में स्टॉक का भाव 33000 प्रतिशत से बढ़ा है।
Multibagger Stock: बीते कुछ सालों में जिन कुछ सस्ते स्टॉक ने निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न दिया है उसमें हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share) भी एक है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को अपर सर्किट लगा है। हालांकि, इसके बाद भी स्टॉक का भाव 100 रुपये से कम का है। बता दें, कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में शानदार रहा है। इस दौरान हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के नेट प्रॉफिट में तेज इजाफा हुआ है।
4 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 4.65 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जून तिमाही के दौरान कंपनी नेट प्रॉफिट 7.86 लाख रुपये रहा था। हाालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट भी देखने को मिली है। एक साल पहले सितंबर तिमाही में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का नेट प्रॉफिट 13.80 करोड़ रुपये रहा था।
सितंबर की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 76.48 प्रतिशत रहा है। जून तिमाही में यह 34.15 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 124 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कंपनी का रेवन्यू 112.25 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर बाजार में 33000% का रिटर्न
सोमवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 53.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 300 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 2673 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, बीते 5 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने निवेशकों को 33,000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का 52 वीक हाई 63.90 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 13.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1046.39 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।