Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee Falls hit all time low to 84 11 agauins US Dollar

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर पहुंचा, 1 डॉलर का भाव 84.11 रुपये, जानें इस गिरावट की वजह

  • डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 84.11 (अस्थायी) के अपने नए आल टाईम लो पर आ गया। इसके पीछे की वजह घरेलू शेयर बाजारों का कमजोर होना भी है।

Tarun Pratap Singh भाषाMon, 4 Nov 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

Dollar vs Rupee today price: घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी फंड्स की लगातार निकासी के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 84.11 (अस्थायी) के अपने नए आल टाईम लो पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारतीय रुपया नकारात्मक घरेलू बाजारों के दबाव में अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कच्चे तेल की कीमतों में सुधार और एफआईआई की निकासी से भी निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, डॉलर में नरमी ने तेज गिरावट को रोक दिया।

ये भी पढ़ें:सरकारी रेलवे स्टॉक ने तिमाही नतीजों के साथ किया डिविडेंड का ऐलान

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.07 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84.06 के उच्चस्तर और 84.12 के निचले स्तर के बीच कारोबार के बाद अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 84.11 प्रति डॉलर (अस्थायी) के आल टाईम लो पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की तेजी के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.73 पर कारोबार कर रहा था।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा से जुड़े एक्सपर्ट्स अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिका से निराशाजनक गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट और ISM मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आईएसएम आंकड़ों के कारण डॉलर में गिरावट आई। अमेरिका ने अक्टूबर, 2024 में 1,06,000 नौकरियों के पूर्वानुमान के मुकाबले केवल 12,000 नौकरियां जोड़ीं, जबकि आईएसएम विनिर्माण पीएमआई अक्टूबर में 46.5 पर आ गया, जो 47.6 के अनुमान से कम है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.63 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 941.88 अंक की गिरावट के साथ 78,782.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 309 अंक की गिरावट के साथ 23,995.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें