PSU रेलवे स्टॉक ने तिमाही नतीजों के साथ किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर से पहले, देखें रिजल्ट
- Railway Stock: सरकारी रेलवे कंपनी IRCTC ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है। रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर से पहले है।
Dividend Stock: रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। सरकारी कंपनी IRCTC ने सोमवार को एक्सडेंच को दी जानकारी में बताया है कि उनका टैक्स भुगतार के बाद प्रॉफिट 307.86 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर आईआरसीटीसी के प्रॉफिट में 4.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 294.67 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों के साथ ही IRCTC ने डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। बता दें, बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 816.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1063.99 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी रेवन्यू में 7.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में आईआरसीटीसी का रेवन्यू 992.40 करोड़ रुपये हुआ था।
15 नवंबर से पहले है रिकॉर्ड डेट
आईआरसीटीसी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। निवेशकों को एक शेयर पर 200% का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इस 2024-25 के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 14 नवंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें, रिकॉर्ड डेट ही वह तारीख होती है जब कंपनी योग्य निवेशकों की पात्रता देखती है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक के शेयरों की कीमतों में महज 23 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 22.40 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। बीते 3 महीने में आईआरसीटीसी के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में इस रेलवे स्टॉक का 52 वीक हाई 1148.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 658.25 रुपये है।
सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 62.4 प्रतिशत की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।