Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewables energy suzlon share continoue hits record high after getting huge order FII raise stake

रॉकेट की तरह बढ़ रहा यह एनर्जी शेयर, ₹47 पर आया भाव, विदेशी निवेशक ने खरीदे 171 करोड़ शेयर

  • Suzlon Energy Ltd: देश की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर पिछले कई ट्रेडिंग सेशंस से लगातार फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 2 June 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy Ltd: देश की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर पिछले कई ट्रेडिंग सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 47.62 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 5% और महीनेभर में यह शेयर 16% तक चढ़ा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी को मिल रहे लगातार बड़े ऑर्डर हैं। बता दें कि सुजलॉन ग्रुप ने कुल 1,035.15 मेगावाट से अधिक की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं।

ऑर्डर डिटेल्स

पहला ऑर्डर मध्य प्रदेश के आगर में 81.9 मेगावाट की परियोजना के लिए ऑयस्टर ग्रीन हाइब्रिड वन प्राइवेट लिमिटेड से आया है। सुजलॉन हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावरों के साथ 26 पवन टर्बाइनों की आपूर्ति और स्थापना करेगा। उत्पादित बिजली को कैप्टिव पावर मॉडल के तहत वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना से लगभग 67,000 घरों को स्वच्छ बिजली प्रदान करने और सालाना 2.66 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने का अनुमान है।

 

ये भी पढ़ें:₹300 से टूटकर ₹15 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, आपका भी है दांव?

इसके अलावा सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए नए ऑर्डर मिले। ये परियोजनाएं राजस्थान के फतेहगढ़ स्थल पर स्थित होंगी और कुल 134 पवन टर्बाइनों का उपयोग करेंगी। इस परियोजना से लगभग 3.31 लाख घरों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने और सालाना 13.07 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने का अनुमान है। ये नए ऑर्डर भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में सुजलॉन की स्थिति और स्वच्छ और टिकाऊ बिजली समाधान प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।

ये भी पढ़ें:12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार बनते ही खाते में आएंगे पैसे

शेयरों के हाल

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 50.72 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 10.86 रुपये है। स्टॉक ने 1 साल में 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 3 साल में 800 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया। मार्च 2024 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 171 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 19.57 प्रतिशत कर दी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मार्च 2023 में क्रमशः 7.64 प्रतिशत और 5.55 प्रतिशत की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 6.30 प्रतिशत कर दी। वर्तमान में, प्रमोटरों के पास 13.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है, एफआईआई के पास 19.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है, डीआईआई के पास 6.30 प्रतिशत हिस्सेदारी है और कंपनी में जनता के पास 60.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें