Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM kisan beneficiaries get 17th installment after election result

12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार बनते ही खाते में आएंगे पैसे, लिस्ट में चेक करें नाम

  • PM-KISAN 17th instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत आने वाले करीबन 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 2 June 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

PM-KISAN 17th instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत आने वाले करीबन 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि चुनावी नतीजे यानी 4 जून के बाद केन्द्र की नई सरकार पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि 16वीं किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी।

क्या है योजना?

पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को ₹6,000 का सालाना लाभ मिलता है, जो ₹2,000 प्रत्येक की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। केंद्रीय क्षेत्र की इस योजना का उद्देश्य देश भर में भूमिधारक किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें विभिन्न कृषि और घरेलू खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। सभी भूमिधारक किसान परिवार जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना से लाभ पाने के पात्र हैं।

 

ये भी पढ़ें:अजय देवगन के पास हैं इस कंपनी के 1 लाख शेयर, ₹24 से बढ़कर ₹885 पर आया भाव

इलिजिबल किसान इस तरह करें 17वीं किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन -

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं।

स्टेप 2: 'न्यू किसान रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें।

स्टेप 3: जरूरी डिटेल डालने के बाद 'यस' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 को पूरा करें, डिटेल रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:सिगरेट बनाने वाली कंपनी में विवाद, कारोबारी बेटे ने मां पर ही लगाए गंभीर आरोप

 

इलिजिबल किसान ऐसे चेक करें किस्त की स्टेटस-

स्टेप 1: pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन के तहत 'Beneficiary Status' का चयन करें।

स्टेप 3: रजिस्टर्ड आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।

स्टेप 4: किस्त की स्थिति चेक करने के लिए 'Get Data' पर क्लिक करें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें