Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash Associates Limited share huge crash from 300 rupees to 15 rupees

₹300 से टूटकर ₹15 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, आपका भी है दांव?

  • Jaiprakash Associates Limited: संकटग्रस्त जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 2 June 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

Jaiprakash Associates Limited: संकटग्रस्त जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। अंतिम ट्रेडिंग दिन में कंपनी के शेयर 5.4% चढ़कर 15.57 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इस साल लगातार जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 25% और छह महीने में 15% गिरा है। वहीं, इस साल YTD में अब तक यह शेयर करीबन 27% तक टूटा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड का 52 वीक का हाई प्राइस 27.17 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 7.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,797.26 करोड़ रुपये है।

सालभर में 115% का रिटर्न

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर भले ही इस साल रिटर्न देने के मामले में निगेटिव है, लेकिन पिछले एक साल के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान यह शेयर 115% तक चढ़ा है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 7 रुपये थी और अब यह 15.57 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। पिछले पांच साल में यह पेनी शेयर 260 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, लंबी अवधि में जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर करीबन 95% तक गिर गया है। साल 2008 में इसकी कीमत 300 रुपये तक पहुंच गई थी।

 

ये भी पढ़ें:12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार बनते ही खाते में आएंगे पैसे

नहीं चुकाया गया कर्ज

बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि जयप्रकाश एसोसिएट्स ने मूलधन व ब्याज राशि सहित 4,616 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान नहीं किया है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने पिछले ही महीने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि कंपनी ने 30 अप्रैल को 1,751 करोड़ रुपये की मूल राशि और 2,865 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान में चूक की है।

ये भी पढ़ें:अजय देवगन के पास हैं इस कंपनी के 1 लाख शेयर, ₹24 से बढ़कर ₹885 पर आया भाव

कितना है बकाया

जेएएल ने कहा था, ‘‘कंपनी का कुल उधार (ब्याज सहित) 29,805 करोड़ रुपये है, जिसे 2037 तक चुकाया जाना है। इसमें से 30 अप्रैल 2024 तक 4,616 करोड़ रुपये बकाया था।’’ ये ऋण विभिन्न बैंकों से लिया गया है। कंपनी के मुताबिक 29,805 करोड़ रुपये की कुल उधारी में से 18,955 करोड़ रुपये प्रस्तावित विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) को ट्रांसफर्ड किए जाएंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें