₹58 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा बड़ा मुनाफा
- Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 45.15 रुपये पर बंद हुए हैं।
Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 45.15 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्म सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश की है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज से लेकर आनंद राठी और JM Financial ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है।
क्या है टारगेट प्राइस?
अपनी सबसे हालिया रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने ₹58 प्रति यूनिट के टारगेट प्राइस के साथ सुजलॉन एनर्जी पर अपनी 'बाय' की सिफारिश की है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार के लगातार जोर देने और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल डिमांड को देखते हुए देश की विंड कैपासिटी स्थापना वित्त वर्ष 2027 तक 8-9 गीगावॉट तक बढ़ने की राह पर है।
स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को अपग्रेड करते हुए, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि यह साल सुजलॉन एनर्जी के लिए बदलाव वाला रहा है। इसमें लोन फ्री होना, 10 प्रतिशत की मजबूत एग्जिक्यूशन बढ़ोतरी 710 मेगावाट और वित्त वर्ष 24 में 3.1 गीगावॉट का ऑर्डर प्रवाह शामिल है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस 54 रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले एक साल से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। सालभर में यह शेयर 336% चढ़ चुका है।
मार्च तिमाही के नतीजे
सुजलॉन ने बीते शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 21 प्रतिशत घटकर 254 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 320 करोड़ रुपये था। सुजलॉन ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,207.43 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699.96 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 660 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,887 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 6,567.51 करोड़ रुपये हो गई जो 2022-23 में 5,990.16 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने क्या कहा?
सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने बयान में कहा, ‘‘ हम पिछले वित्त वर्ष में प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, परियोजनाओं और ओएमएस के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में एक ठोस आधार बनाने में कामयाब रहे हैं।’’
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।