₹28 के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, इस खबर का असर!
- Ashima Limited Share: स्मॉल-कैप कंपनी आशिमा लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई।
Ashima Limited Share: स्मॉल-कैप कंपनी आशिमा लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया था और इसका भाव इंट्रा डे ट्रेड में 28.75 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही नतीजों के बाद देखी गई है।
शेयरों के हाल
आशिमा लिमिटेड के शेयर आज कारोबारी सेशन की शुरुआत में 28.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था, जबकि बीएसई पर पिछले दिन बंद प्राइस 23.96 रुपये प्रति शेयर था। इंट्रा डे में इस में स्टॉक 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और इसका मार्केट कैप 549.11 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक ने पिछले एक साल में 117% तक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 13 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंची है। इस साल YTD में यह शेयर 65% और पिछले 6 महीने में यह शेयर 77% तक चढ़ा है। महीनेभर में यह 25% से अधिक चढ़ा है।
मार्च तिमाही के नतीजे
तिमाही नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 38 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की तुलना में 145 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 283 प्रतिशत बढ़ा है। Q4 FY23 में 5 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में कंपनी का परिचालन लाभ 63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 43 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में 96 करोड़ रुपये था।
कंपनी का कारोबार
आशिमा लिमिटेड 100 प्रतिशत सूती धागे से रंगे शर्टिंग कपड़े, डेनिम कपड़े और रेडीमेड कपड़ों के निर्माण के साथ-साथ कपड़ा कपड़ों के प्रोसेसिंग कारोबार में लगी हुई है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स के पास 73.49 फीसदी हिस्सेदारी है। एफआईआई के पास 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बाकी 26.48 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक या खुदरा निवेशकों के पास है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।