Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communications share huge crash from 800 rupees to 1 rupees now 29 may held on meeting

₹1 के इस शेयर ने निवेशकों को किया कंगाल, ₹800 पर था भाव, अब 99% टूट गया शेयर

  • भारतीय शेयर बाजार हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच, कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर भी रॉकेट की तरह उछल रहे हैं जिन्होंने निवेशकों का बड़ा नुकसान कराया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 05:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

Reliance Communications share: भारतीय शेयर बाजार हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच, कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर भी रॉकेट की तरह उछल रहे हैं जिन्होंने निवेशकों का बड़ा नुकसान कराया है। ऐसा ही एक शेयर रिलायंस कम्युनिकेशंस का है। अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों के पैसे को बर्बाद किया है।

साल 2007 में इस शेयर की कीमत 800 रुपये थी, जो अब एक रुपये के स्तर पर है। यानी लंबी अवधि में इस शेयर में 99% की गिरावट आई है। आज सोमवार को इसका बंद प्राइस 1 रुपये है। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 2.94 % की तेजी दर्ज की गई।

यूको बैंक ने भेजा है नोटिस

बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस को यूको बैंक ने शोकॉज नोटिस भेजा है। बीते 24 मई को एनएसई पर रिलायंस ने बताया कि कंपनी अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने के मामले में यूको बैंक ने शोकॉज नोटिस दिया है। इस नोटिस के जवाब में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सिलसिलेवार 11 बिंदुओं का जिक्र किया है।

 

ये भी पढ़े:₹28 के शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, इस खबर का असर!

29 मई को बोर्ड बैठक

हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 29 मई 2024 को होगी। इसके मुताबिक बोर्ड बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस बैठक में जनवरी- मार्च 2024 की तिमाही के नतीजे का भी ऐलान होगा।

ये भी पढ़े:₹260 से टूटकर ₹25 पर आया यह पावर शेयर, घाटे में आ गई कंपनी, शेयर में लोअर सर्किट

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास कंपनी के 1.85 फीसदी शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 97.38 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में अनिल अंबानी की फैमिली है। इंडिविजुअल में अनिल अंबानी के पास 18,59,171 शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें