Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy company suzlon posted 200 crore rupees profit share surges 72 rupees

एनर्जी कंपनी को ₹200 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, ₹72 पर आया भाव

  • Suzlon Q2 Results: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सुजलॉन एनर्जी का जुलाई से सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 96 प्रतिशत बढ़ा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Q2 Results: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सुजलॉन एनर्जी का जुलाई से सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 96 प्रतिशत बढ़ा है और यह ₹200.20 करोड़ पर रहा। कंपनी की बीएसई फाइलिंग के अनुसार, पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹102.29 करोड़ था। वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़कर ₹2,092.99 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹1,417.21 करोड़ था।

बता दें कि कंपनी का रेवेन्यू विंड टर्बाइन जेनरेटर सेगमेंट और सुजलॉन संचालन और रखरखाव सेवाओं जैसे सेगमेंट से है। विंड टर्बाइन जेनरेटर सेगमेंट का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 72.14 प्रतिशत बढ़कर ₹1,507.07 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹875.47 करोड़ था। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पुणे, भारत में स्थित एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी और पवन टरबाइन निर्माता है।

ये भी पढ़ें:50% लुढ़क गया पावर कंपनी का प्रॉफिट, अडानी की है कंपनी, आपके पास है शेयर?
ये भी पढ़ें:3 गुना उछला रेलवे से जुड़ी कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर, ₹200 के पार पहुंचा

कंपनी के शेयर

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर सोमवार के कारोबारी सत्र के बाद 7 प्रतिशत बढ़कर ₹72.66 पर पहुंच गए थे। बता दें कि महीनेभर में यह शेयर 12% गिरा है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 90% तक की तेजी देखी गई है। सालभर में यह शेयर 125% तक चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 86.04 रुपये है।

मैनेजमेंट में भी बदलाव

सुजलॉन के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती को भारतीय विंड चक्की विनिर्माता संघ (आईडब्ल्यूटीएमए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी सोमवार को बयान में कहा कि नॉर्डेक्स के भारतीय प्रमुख (उपाध्यक्ष-भारत) सरवनन मणिकम को संगठन का उपाध्यक्ष-सह-सचिव नियुक्त किया गया है। आईडब्ल्यूटीएमए की सालाना आमसभा की 25 अक्टूबर को चेन्नई ट्रेड सेंटर में बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान विंडर रिन्यूएबल एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के भारती को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तांती ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वैश्विक ताप वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दुनिया को 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना बढ़ाना होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें