50% लुढ़क गया पावर कंपनी का प्रॉफिट, अडानी की है कंपनी, आपके पास है शेयर?
- Adani Power Q2 Results: अडानी पावर ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में प्रॉफिट घटा है।
Adani Power Q2 Results: अडानी पावर ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में प्रॉफिट घटा है। अडानी पावर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,594.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इसकी मुख्य वजह कम आय के साथ-साथ अधिक टैक्स है। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 595.20 रुपये पर बंद हुए।
क्या है डिटेल
अडानी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले वर्ष सभी प्रमुख विनियामक मामलों के निपटान तथा डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) से बकाया राशि की वसूली के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में एकमुश्त राजस्व 1,020 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यह 9,278 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 14,062.84 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,935.68 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने क्या कहा
अडानी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा, ‘‘ अडानी पावर ने अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत कर दी है। तेजी से क्षमता विस्तार के लक्ष्य हासिल कर रही है और दीर्घकालिक राजस्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति समझौते हासिल कर रही है।’’ कंपनी के बोर्ड मेंबर ने सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसमें एक या एक से अधिक किस्तों में सार्वजनिक निर्गम के जरिये 2,500 करोड़ रुपये और निजी नियोजन के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक की फंड शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।