Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway stock texmaco rail surges skyrocketing cross 209 rupees

3 गुना उछला रेलवे से जुड़ी कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर, ₹200 के पार पहुंचा भाव

  • Texmaco Rail shares: रेलवे से जुड़ी कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 6 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयर 209.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

Texmaco Rail shares: रेलवे से जुड़ी कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 6 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयर 209.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे रेलवे फर्म की शानदार कमाई की रिपोर्ट है। दरअसल, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना बढ़ गया, जो साल-दर-साल 195 प्रतिशत बढ़कर 74.1 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है डिटेल

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में टेक्समैको का रेवेन्यू 67 प्रतिशत बढ़कर 1,346 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले रेलवे फर्म की कमाई 74 प्रतिशत बढ़कर 132 करोड़ रुपये हो गई और एबिटा मार्जिन पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.5 प्रतिशत से बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो गया। कमाई की घोषणा के बाद, कंपनी ने कहा कि उसने 3 सितंबर, 2024 को जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जेआरआईएल) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और अब कंपनी का नाम बदलकर टेक्समैको वेस्ट रेल लिमिटेड कर दिया गया है। इसे 614 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹7 से ₹70 पर आ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:₹5 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, इस गुड न्यूज का असर

शेयरों के हाल

इस साल अब तक स्टॉक लगभग 18 प्रतिशत बढ़ चुका है, जो निफ्टी के 12 प्रतिशत के रिटर्न से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले 12 महीनों में काउंटर में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी तुलना में निफ्टी इस दौरान 28 फीसदी चढ़ा। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 296.60 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 120.45 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,225.03 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें