Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy company ACME Solar Holdings IPO gmp down listing may discount

लिस्टिंग से पहले ही डरा रहा GMP, नुकसान करा सकता है सोलर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में शेयर क्रैश

  • ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग अगले सप्ताह होने वाली है। इससे पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में यह शेयर डिस्काउंट पर आ गया है

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:55 AM
share Share

ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग अगले सप्ताह होने वाली है। इससे पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में यह शेयर डिस्काउंट पर आ गया है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ प्राइस बैंड 289 रुपये है और इसका ग्रे मार्केट में भाव 1 रुपये डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की निगेटिव लिस्टिंग संभव है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 8 नवंबर से 11 नवंबर तक ओपन था।

कितना हुआ सब्सक्राइब

बता दें कि इस आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, एक्मे सोलर के आईपीओ को 5,82,03,223 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16,00,11,174 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 3.10 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 97 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 3.54 गुना अभिदान मिला। एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹441 करोड़ का प्रॉफिट, ₹112 पर आया पावर शेयर, राष्ट्रपति के पास भी है स्टेक
ये भी पढ़ें:₹500 पार जाएगा पावर शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, टाटा की है कंपनी

गुरुग्राम की है कंपनी

गुरुग्राम स्थित कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयरों के इश्यऊ और एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 505 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 1,795 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें