Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Company SJVN Q2 Results posted 441 crore profit 112 rupees share president of india also have stake

पावर कंपनी को ₹441 करोड़ का प्रॉफिट, ₹112 पर आया शेयर, राष्ट्रपति के पास भी हैं कंपनी के 216 करोड़ शेयर

  • SJVN Q2 Results: राज्य के स्वामित्व वाली एसजेवीएन लिमिटेड ने आज मंगलवार को 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में पावर कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹441 करोड़ हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

SJVN Q2 Results: राज्य के स्वामित्व वाली एसजेवीएन लिमिटेड ने आज मंगलवार को 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में पावर कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹441 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹439.6 करोड़ था। एसजेवीएन ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,108.43 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 951.62 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कुल खर्च सालाना आधार पर 398.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 528.88 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि शिमला स्थित एसजेवीएन जलविद्युत परियोजनाओं में सक्रिय है।

क्या है डिटेल

हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रमुख की टॉपलाइन साल-दर-साल 16.8% बढ़कर ₹1,026 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹878.4 करोड़ थी। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) साल-दर-साल 17.3% बढ़कर ₹828.4 करोड़ हो गई, जबकि ईबीआईटीडीए मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के 80.4% से कम होकर 80.7% हो गया। 19 सितंबर, 2024 को सालाना आम बैठक में होल्डिंग कंपनी के शेयरधारकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹1.15 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अलावा ₹0.65 प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर में तूफानी तेजी, 17 दिन में 105% चढ़ गया भाव, खरीदने की मची है लूट
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के सप्ताहभर में ही 108% दिया रिटर्न, अब IPO प्राइस से नीचे आ गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर आज 112.93 रुपये पर बंद हुए हैं। 2024 में अब तक यह स्टॉक 22% बढ़ा है और पिछले 12 महीनों में 54% बढ़ा है। SJVN के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 170.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 72.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 44,622.82 करोड़ रुपये है। बता दें लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति के पास इस कंपनी में 55% स्टेक है। यह लगभग 216 करोड़ शेयरों के बराबर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें