3600% उछले शेयर, 357 करोड़ रुपये की हुई ब्लॉक डील, अनिल अंबानी की है कंपनी
- रिलायंस पावर के शेयर लगातार छठवें दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 5% की तेजी के साथ 42.06 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर में बुधवार को 357 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 42.06 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर के शेयर लगातार 6 दिन से अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर में बुधवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 357 करोड़ रुपये है। यह ब्लॉक डील करीब 8.6 करोड़ शेयरों की है और यह 42 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिलायंस पावर के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
3600% से ज्यादा उछल गए हैं अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3622 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2024 को 42.06 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 37.22 लाख रुपये होती। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 122% की तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले एक साल में 122 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2023 को 18.95 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 25 सितंबर 2024 को 42.06 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 52 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 75 पर्सेंट की तेजी आई है।
1525 करोड़ रुपये जुटाने की मिली है मंजूरी
रिलायंस पावर के बोर्ड ने हाल में 1524.60 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी बोर्ड ने 46.20 करोड़ तक इक्विटी शेयरों/वॉरन्ट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए यह फंड जुटाने की मंजूरी दी है। बोर्ड ने इश्यू प्राइस 33 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिलायंस पावर की प्रमोटर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाकर कंपनी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाएगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।