पहली बार शेयर बांटने की तैयारी में ज्वैलरी कंपनी, एक साल में 490% उछल गए शेयर
- पीसी ज्वैलर पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा करने की तैयारी में है। स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी के बोर्ड की बैठक 30 सितंबर को होनी है। पिछले एक साल में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 490% का उछाल आया है।
स्मॉलकैप कंपनी पीसी ज्वैलर के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 157.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पीसी ज्वैलर पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 30 सितंबर 2024 को मीटिंग होगी, जिसमें शेयरों के बंटवारे पर विचार और इसे मंजूरी दी जाएगी।
एक साल में 490% चढ़ गए हैं पीसी ज्वैलर के शेयर
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले एक साल में 490 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2023 को 26.58 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2024 को 157.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 157.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.45 रुपये है।
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 205% से ज्यादा की तेजी
पीसी ज्वैलर के शेयरों में इस साल अब तक 205 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 50.35 रुपये पर थे। पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर 25 सितंबर 2024 को 157.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 185 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2024 को 54.14 रुपये पर थे, जो कि 25 सितंबर 2024 को 157.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 195 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पीसी ज्वैलर का मार्केट कैप 7170 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
4 साल में 1000% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर पिछले 4 साल में 1000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2020 को 14 रुपये पर थे। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2024 को 157.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।