Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Exxaro Tiles Share jumped 28 Percent in 2 days company to consider stock Split

दो दिन में 28% चढ़ा यह शेयर, ग्लोबल फंड ने खरीदे 6.66 लाख शेयर, कंपनी बांटने जा रही है शेयर

  • एक्सारो टाइल्स के शेयर 2 दिन में 28 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। शेयरों के बंटवारे पर विचार करने के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 अक्टूबर को होगी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:58 AM
share Share

एक छोटी कंपनी एक्सारो टाइल्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एक्सारो टाइल्स के शेयर बुधवार को बीएसई में 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 105.44 रुपये पर पहुंच गए हैं। 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 28 पर्सेंट की तेजी आई है। एक्सारो टाइल्स के शेयर मंगलवार को करीब 20 पर्सेंट चढ़ गए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बडे़ अनाउंसमेंट के बाद आया था। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार करने के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 अक्टूबर को होगी।

पहली बार शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी
एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) पहली बार अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी ने इससे पहले कभी शेयरों का बंटवारा या निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिए हैं। फिलहाल, एक्सारो टाइल्स के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। एक्सारो टाइल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 146.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 76.02 रुपये है। एक्सारो टाइल्स का मार्केट कैप 450 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:पहली बार शेयर बांटने की तैयारी में ज्वैलरी कंपनी, एक साल में 490% उछल गए शेयर

ग्लोबल फंड ने खरीदे कंपनी के 6.66 लाख शेयर
BofA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) के 6.66 लाख शेयर खरीदे हैं। BofA सिक्योरिटीज ने यह शेयर 96.22 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। इस ट्रांजैक्शन से पहले ग्लोबल फंड की एक्सारो टाइल्स में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स की कंपनी में 4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है। AG डायनॉमिक फंड्स की कंपनी में 1.34 पर्सेंट हिस्सेदारी है, जबकि Nexpact की कंपनी में 2.03 पर्सेंट हिस्सेदारी है। 2 लाख रुपये तक की शेयर कैपिटल वाले स्मॉल इनवेस्टर्स की एक्सारो टाइल्स में 17.56 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें