13% बढ़ गया रिलायंस जियो का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी इजाफा
- Reliance Jio Q4: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रहा।
Reliance Jio Q4: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रहा। वहीं, इसका रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने क्या कहा?
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था।
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई।
रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 17.8% बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 17.8 प्रतिशत बढ़कर 3.06 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से सोमवार को जारी वित्तीय नतीजों के मुताबिक, मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल का एकीकृत सकल राजस्व सालाना आधार पर 10.62 प्रतिशत बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसका शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत बढ़कर 2,698 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस रिटेल के इस बेहतर नतीजे में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एवं जीवनशैली व्यवसायों की अहम भूमिका रही। मार्च तिमाही में इसकी एबिटा आय (कर पूर्व कमाई) 18.5 प्रतिशत बढ़कर 5,823 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 4,914 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।