Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vikas Lifecare Share surges 4 percent today after FII raise stake in FY24

₹5 के शेयर पर फिदा हैं विदशी निवेशक, खरीद डाले 7 करोड़ से अधिक शेयर, निवेशक मालमाल

  • Penny Stock: विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर (Vikas Lifecare Share) आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 5.22 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 22 April 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर (Vikas Lifecare Share) आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 5.22 रुपये पर पहुंच गए। इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा हैं और यही वजह है कि मार्च तिमाही में इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज एफआईआई ने इस पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी ली है। 31 मार्च 2024 तक, एफआईआई के पास विकास लाइफकेयर में 4.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विकास लाइफकेयर में हिस्सेदारी खरीदने वाले एफआईआई में मॉरीशस स्थित एजी डायनेमिक्स फंड शामिल है।

विकास लाइफकेयर की शेयरधारिता पैटर्न

वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एफआईआई के पास 7,17,48,542 विकास लाइफकेयर शेयर हैं, जो स्मॉल-कैप कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 4.35 प्रतिशत है। हालांकि, दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में किसी भी FII को कंपनी में शेयरों का मालिक नहीं दिखाया गया था। इसका मतलब है कि एफआईआई ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान इस पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है।

 

ये भी पढ़ें:4 दिन से तूफान बना है यह शेयर, आज 10% चढ़ा भाव, मुकेश अंबानी का भी बड़ा दांव

मार्च 2024 में विकास लाइफकेयर लिमिटेड में हिस्सेदारी रखने वाले एफआईआई में रेडियंट ग्लोबल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और एजी डायनेमिक्स शामिल हैं। रेडियंट ग्लोबल फंड के पास 2,86,29,500 विकास लाइफकेयर शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.73 प्रतिशत है। एमिनेंस ग्लोबल फंड के पास 2,07,40,500 विकास लाइफकेयर शेयर या स्मॉल-कैप कंपनी में 1.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह, मॉरीशस स्थित एजी डायनेमिक्स फंड के पास कंपनी के 2,15,11,857 शेयर या 1.30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:प्रॉफिट में कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹385 पर आया भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

विकास लाइफकेयर ऑर्डर

विकास लाइफकेयर लिमिटेड इन दिनों अपने एग्री-प्रोडक्ट डिपार्टमेंट के नाम पर ₹50 करोड़ का ऑर्डर मिलने को लेकर चर्चा में है। बता दें कि कंपनी के शेयर लगभग तीन महीने से बेस-बिल्डिंग मोड में हैं। जनवरी 2024 के फाइनल वीक में एनएसई पर विकास लाइफकेयर के शेयर की कीमत 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹8 प्रति शेयर पर पहुंच गई थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें