Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency Ltd share surges 11 percent share may go up to 215 rupees

₹215 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, 11% चढ़ गया भाव, ₹32 पर आया था IPO

Indian Renewable Energy Development Agency Ltd Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर आज सोमवार के कारोबार के दौरान फोकस में थे। यह स्टॉक आज 11.60 प्रतिशत उछलकर 179.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 22 April 2024 07:02 PM
share Share

Indian Renewable Energy Development Agency Ltd share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर आज सोमवार के कारोबार के दौरान फोकस में थे। यह स्टॉक आज 11.60 प्रतिशत उछलकर 179.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया। IREDA के शेयर इस साल अब तक 64.12 प्रतिशत चढ़ गए हैं। यह शेयर अपने आईपीओ (IPO) प्राइस 32 रुपये से 436.72 प्रतिशत बढ़ गया है। बता दें कि इरेडा ने पिछले साल 29 नवंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी।

क्या है डिटेल?

काउंटर अपने ऑल टाइम हाई 215 रुपये की तुलना में 20.12 प्रतिशत कम हो गया है, जो इस साल की शुरुआत में 6 फरवरी को देखा गया स्तर था। राज्य द्वारा संचालित फर्म ने चौथी तिमाही (Q4 FY24) के दौरान 337.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, यह एक साल पहले की अवधि में 253.62 करोड़ रुपये से 33.03 प्रतिशत अधिक है। IREDA की टॉपलाइन (परिचालन से आय) Q4 FY24 में 34.29 प्रतिशत बढ़कर 1,391.64 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,036.32 करोड़ रुपये थी। कंपनी का लोन इक्विटी रेशियो Q4 FY23 में 6.77 की तुलना में Q4 FY24 में गिरकर 5.80 हो गया।

 

ये भी पढ़ें:4 दिन से तूफान बना है यह शेयर, आज 10% चढ़ा भाव, मुकेश अंबानी का भी बड़ा दांव

क्या है टारगेट प्राइस

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "शेयर को 185 रुपये के आसपास प्रतिरोध है। समर्थन 165 रुपये पर होगा।" टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "आईआरईडीए 184 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर मंदी की स्थिति में दिख रहा है। 163 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद इसे निकट अवधि में 140 रुपये के निचले स्तर तक ले जा सकता है।"

 

ये भी पढ़ें:₹5 के शेयर पर फिदा हैं विदशी निवेशक, खरीद डाले 7 करोड़ से अधिक शेयर

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर- टेक रिसर्च एनालिस्ट जुइगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 163 रुपये और प्रतिरोध 184 रुपये पर होगा। 184 रुपये के स्तर के ऊपर बंद होने के बाद 200 रुपये तक की तेजी आ सकती है। एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 152 रुपये से 215 रुपये के बीच होगी।" बता दें कि IREDA न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनी रत्न फर्म है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें