₹2500 से टूटकर ₹265 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, एक सप्ताह से कर रहा मालामाल, अभी और बढ़ेगा भाव!
- Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को यह शेयर 8% उछाल के साथ 268.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को यह शेयर 8% उछाल के साथ 268.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। मई 2023 में यह शेयर 131.40 रुपये के 52 वीक लो तक गया था।
एक हफ्ते से रॉकेट बना है भाव
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में एक हफ्ते से तूफानी तेजी है। इस दौरान बीएसई के मुकाबले इस शेयर ने 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन महीने का रिटर्न 40 फीसदी के आसपास का रहा है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर अपने हाई से 99 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। बता दें कि जनवरी 2008 में रिलायंस इंफ्रा के शेयर 2510.35 रुपये पर थे। हालांकि, पिछले 4 साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मार्च 2020 में 10 रुपये पर थे। वहीं, मार्च 2024 में 265 रुपये पर पहुंच गए हैं।
अब क्यों आ रही तेजी
हाल ही में कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक उसने 14 मार्च, 2024 को रिलायंस पावर के साथ आईसीआईसीआई बैंक से एक सेटलमेंट डील की है। आईसीआईसीआई बैंक के पास कंपनी में 211 इक्विटी शेयर हैं और यह न तो संबंधित पार्टी है और न ही प्रमोटर समूह का हिस्सा है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बीते दिनों बिजनेस टुडे से आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा था कि इस शेयर को सपोर्ट 235 रुपये पर होगा और ब्रेकआउट 265 रुपये पर होगा। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 220 रुपये से 280 रुपये के बीच होगी। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पावर, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य इंफ्रा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइड करने के व्यवसाय में लगी हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।