इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अडानी के साथ डील, शेयरों ने लगा दी दौड़, खरीदने की लूट
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। दोनों की कंपनी के शेयरों में 2% तक की तेजी देखने को मिली।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। दोनों की कंपनी के शेयरों में 2% तक की तेजी देखने को मिली। जहां एक तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.6% चढ़कर 1875 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर 2% तक चढ़कर 954.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि दोनों कंपनी के बीच एक डील हुई है, इसके चलते शेयरों में खरीदारी हो रही है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने के लिए अडानी टोटल गैस की एक यूनिट के साथ समझौता किया है।
क्या है डिटेल
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) के साथ इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए हैं। कंपनी के मुताबिक, एमओयू देशभर में एक डिटेल ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक खाका तय करता है। एमएंडएम ने कहा कि इसके अलावा, साझेदारी में खोज, उपलब्धता, नेविगेशन और लेनदेन को कवर करने वाले ग्राहकों के लिए चार्जिंग नेटवर्क तक निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए ई-मोबिलिटी समाधान पेश करना भी शामिल होगा। इसमें कहा गया है कि इस सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन एक्सयूवी400 ग्राहकों के पास अब 1,100 से अधिक चार्जर तक पहुंच होगी।
एमएंडएम ने क्या कहा?
एमएंडएम के व्हीकल सेगमेंट के चेयरमैन विजय नाकरा ने कहा, ‘यह गठबंधन ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में एक आधारशिला है। यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को एक अद्वितीय ईवी अनुभव के लिए चार्जिंग नेटवर्क और डिजिटल एकीकरण तक निर्बाध पहुंच का आनंद मिले।’ अडानी टोटल गैस के एग्जिक्यूट डायरेक्टर और CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि चार्जिंग इन्फ्रा के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ समझौते से फ्यूल उपयोग बदलाव के हिस्से के रूप में EV टेक्नोलाजी को अपनाने के लिए ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।