Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power shares hit upper circuit for second consecutive day Company Settled 3 banks Debts

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, कर्ज चुकाने की खबर से धुआंधार तेजी

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के साथ 25 रुपये के पार पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 5% से अधिक के उछाल के साथ 263.45 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 03:09 PM
share Share

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 25.02 रुपये पर पहुंच गए हैं। खबर है कि रिलायंस पावर ने ICICI Bank, एक्सिस बैंक और DBS बैंक के कर्ज का पिछले हफ्ते पूरा सेटलमेंट कर दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। एक कमर्शियल बैंक के सीनियर ऑफिसर ने बताया है कि रिलायंस पावर चालू वित्त वर्ष के आखिर तक कर्ज-मुक्त कंपनी होना चाहती है। फिलहाल, कंपनी की बुक पर इकलौता कर्ज IDBI बैंक का वर्किंग कैपिटल लोन होगा।

4 साल में शेयरों में 2100% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में 2115 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। यह कंपनी के शेयरों का अब तक का सबसे निचला स्तर है। रिलायंस पावर के शेयर 21 मार्च 2024 को 25.02 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 145 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयर 10.24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.10 रुपये है। वहीं, रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹124 पर आया भाव, कंपनी ने बताया तगड़ा प्लान

नए हाई के करीब रिलायंस इंफ्रा के शेयर
रिलायंस पावर के साथ-साथ रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में भी तूफानी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 263.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 264 रुपये के बिल्कुल करीब हैं। रिलायंस पावर की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को 2100 करोड़ रुपये का बकाया सेटल करने के लिए काम कर रही है। पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹3050 तक जाएगा भाव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें